Former Indian opener Aakash Chopra has heaped praise on Shikhar Dhawan for playing a match-winning knock against Punjab Kings on Sunday in Ahmedabad. The Delhi Capitals opener played an unbeaten knock of 69 off 47 balls to guide his team to a 7-wicket in the chase of 167 at the Narendra Modi Stadium.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में अभी तक खेले मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का बल्ला आग उगल रहा है। अभी तक 8 मैचों में धवन ने 54 से ज्यादा की औसत से 380 रन बना लिए हैं, और वो इस समय ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर है। अब शिखर धवन और उनके फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि धवन जिस तरह की फॉर्म में हैं उसको देखते हुए यही लगता है कि आईपीएल 2021 के पूरे सीजन ऑरेंज कैप उनके सिर की शोभा बढ़ाने वाली है।
#IPL2021 #ShikharDhawan #IPL2021OrangeCap